Tuesday, 31 December 2019

Mann Ki Shayari

मन की बात शायरी में आपके लिए ले कर आये है। #mann ki baat Shayari in hindi#dil ki baat Shayari ke sath hindi #dil ki baat shayari status ke sath image. Hope you will like it Mann ki Shayari, Mann movie Shayari, Mann ki Baat Shayari, Mann Shayari, Mann ki Baat Shayari in Hindi, Mann ki awaaz Shayari,
Mann Ki Baat Shayari in Hindi

Mann Ki Shayari ,मन की बात शायरी में आपके लिए ले कर आये है। #mann ki baat Shayari in hindi#dil ki baat Shayari ke sath hindi #dil ki baat shayari status ke sath image. Hope you will like it Mann ki Shayari, Mann movie Shayari, Mann ki Baat Shayari, Mann Shayari, Mann ki Baat Shayari in Hindi, Mann ki awaaz Shayari,

! मन की बात !
मन मे तू अचाइ रख
जीवन मे अपने सचाई रख
मिलेगा तुमको जो तू चाहता है
मेहतन की तू जिंदगी में बुनाई रख
लक्ष्य पे अपने नजर जमाइ रख
मन मे तू अचाइ रख
दिल मे अपने भलायी रख
हर ईक कदम बड़ाय रख
चूमेगी कदम मंजिल इक दिन तेरे
तू उमेद की किरन जलाये रख
!मन की बात.. !


बातें तो हर कोई समझ लेता है,
मगर हम वो चाहते है जो हमारी ख़ामोशी को समझे.
वो खुद पर गरूर करते है,
तो इसमें हैरत की कोई  बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते
नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार पे,
 अगर में तेरे हि अंदाज मे तुझसे  बात करुं.
www.meridileshayari.in

Dil Ki Baat Shayari Ke Sath Hindi
ये मन कहीं लगता क्यों नहीं,
दुःख दिल से हटता क्यों नहीं।
दर्द मन में छुपता क्यों नहीं,
अब वक्त ठहरता क्यों नहीं।
आँसू अब बहता क्यों नहीं,
दिल अब दर्द सहता क्यों नहीं।
दिल में आशा का दीपक जलता क्यों नहीं,
अब बच्चों की तरह दिल मचलता क्यों नहीं।
किसी का ख्वाब दिल में पलता क्यों नहीं,
अब दिल गिर कर भी संभलता क्यों नहीं।
मुरझाया मन अब खिलता क्यों नहीं,
कोई अब अपनों से बिछुडा़ मिलता क्यों न
इतनी ठोकरे मारने के लिए तुम्हारा शुक्रिया ए-ज़िन्दगी, चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो शिखा  दिया।
यदि बुद्धिमान हो , तो हँसते रहिये।
बचपन भी कमाल का था खेलते – खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर या फिर कही पर भी सोये, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी....
कितना भी समेट लो हाथों से फिसलता ज़रूर है….
ये वक्त है दोस्तों बदलता ज़रूर है……

जितना बडा सपना होगा आपका
उतनी बडी तकलीफें होगी आपकी
और जितनी बडी तकलीफें होगी उतनी
बडी कामयाबी होगी आपकी.
कोई नहीं हैं दुश्मन अपना, फिर भी परेशान हूँ मैं,
अपने ही क्यों दे रहे हैं जख्म, इस बात से हैरान हूँ मैं।
दिल्लगी कर जिंदगी से, दिल लगा के चल
जिंदगी है थोड़ी, थोडा मुस्कुरा के चल…!!!
ऐसा जीवन जियो कि अगर
कोई आपकी बुराई भी करे तो
कोई उस पर विश्वास ना करे.
www.meridileshayari.in

Mann ki baat status for whatsapp and Facebook, Dil ki baat shayari for bf, dil ki baat status


source https://www.meridileshayari.in/2019/02/mann-ki-baat.html

No comments:

Post a Comment