Saturday, 18 January 2020

Hindi Shayari | Latest Shayari in Hindi

If you are looking for the best Hindi Shayari then this is the right place where you can enjoy Hindi Shayari Collection which will make your day with Hindi Shayari Sad, Hindi Shayari lovers always search for Hindi Shayari Love Sad. Everyone feels the love in their lives and we respect their feelings that's why we have a nice collection for Hindi Shayari Dosti. if you like Hindi Shayari in English and  Shayari in Hindi Attitude, like it,  share it on social media & subscribe to our website with email, photo shayari in hindi
Hindi Shayari
Hindi Shayari | Latest Shayari in Hindi,hindi shayari collection,hindi shayari sad,hindi shayari love,hindi shayari love sad,hindi shayari dosti,hindi shayari in english,shayari in hindi attitude,in hindi shayari,hindi shayari on love,in hindi shayari love,hindi shayari about love,hindi shayari for love,hindi shayari in love,photo shayari in hindi,super hit shayari hindi
Hindi Shayari | Latest Shayari in Hindi
कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पार कर दूँ,
यूँ तो लिखने को दो-चार लाइने लिखते है लोग,
पर आँखे तेरी ऐसी कि पूरी किताब लिख दूँ!

"बंद" रखते हैं 'जुबान' लब 'खोला' नहीं करते...
"चाँद" के सामने "सितारे" 'बोला' नहीं करते...
बहुत "याद" करते हैं हम "आपको" लेकिन...
अपना ये "राज़" 'होंठों' से "खोला" नहीं करते!
in hindi shayari
 जो "इजाजत" दे तेरे साथ मैं हो लूँ...
तू जो "मेरा प्यार" 'कुबूल' कर ले...
"तेरे प्यार" में 'खुद' को 'खो' लूँ...
तू जो "हमसफर" बन जाए मेरे यार...
तेरा साथ पाकर मैं "आसमान" छू लूँ! 

तेरे होंठो में भी क्या खूब 'नशा' है ऐ सनम ... 
लगता है तेरे 'जूठे' पानी से ही "शराब" बनती है! 

"याद" करेंगे तो 'दिन से रात' हो जायेगी ... 
"आईने" में देखिये 'खुद' को हमसे बात हो जायेगी ...
"शिकवा" न करिये हमसे 'मिलने' का ...
"आँखे बंद" करिये हमसे 'मुलाकात' हो जायेगी!
hindi shayari about love

वो हर बार अगर चेहरा बदल कर न आया होता,
धोखा मैंने उस शख्स से यूँ न खाया होता,
रहता अगर याद कर मुझे लौट के आती नहीं,
ज़िन्दगी फिर मैंने तुझे यूं न गंवाया होता।

वक्त की राहों में तुम भुला दो चाहे हमें,
पर हम तुमको न भूल पाएंगे,
तेरी दोस्ती की कसम ऐ दोस्त तू आवाज दे ख्वाबों में
हम हकीकत में चले आएंगे।
in hindi shayari love
सख्त राहों में अब आसान सफर लगता है,
अब अनजान ये सारा ही शहर लगता है,
कोई नहीं है मेरा ज़िन्दगी की राह में,
मेरा ये ग़म ही मेरा हमसफ़र लगता है।

ये आरज़ू नहीं किसी को भुलाएं हम,
न तमन्ना है कि किसी को रुलाएं हम,
जिस-जिस को जितना याद करते हैं,
उसे भी उतना ही याद आयें हम।
hindi shayari on love
तेज बारिश में कभी सर्द हवाओं में रहा,
एक तेरा ज़िक्र था जो मेरी सदाओं में रहा,
कितने लोगों से मेरे गहरे रिश्ते थे मगर,
तेरा चेहरा ही सिर्फ मेरी दुआओं में रहा।

तेरी आवाज़ सुनने को तरसे है मन मेरा,
तेरी एक झलक पाने को बेकरार है मन मेरा,
अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा तेरे साथ गुजारु,
हर पल बस यही चाहता है मन मेरा!!
hindi shayari for love
एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।

कर दे नजरी कारम मुझ पर,
मै तुझपे आइतबार कर दू,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
की दीवानगी की हद को पार कर दू|

जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।
hindi shayari in love
मै ख्वाहिशो की बंदिश में नहीं बंधा,
ना मेरी कोई चाहत ज्यादा है,
जीने के लिए मुझे बस एक तेरी जरूरत
खुद की ज़िन्दगी से भी ज्यादा है|

मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में,
ज़रा रोशनी का ये दिया बुझा दीजिए,
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का,
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिये!!
Hindi shayari pyar karne walo ki ek bhasha hai. Shayari ki duniya mei deewano ka achha makam hai.


source https://www.meridileshayari.in/2019/12/hindi-shayari-latest-shayari.html

No comments:

Post a Comment