दिल था अमीर और मुकद्दर गरीब था,मिलकर बिछड़ना हमारा नसीब था।चाहकर भी कुछ कर न सके हम,घर भी जलता रहा और समन्दर भी करीब था।
Meri Yaad Nahi Aati Shayari
Read More
मेरी यादों को सीने में दबा रख्खा है,उसने मुझे अभी भी याद रखा है.
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,जब तुमसे दिल की बात होती है ,वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,पर जब उनकी याद आती है तोह,मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है.
जिस शाम बरसते है तेरी याद के बादल,उस वक्त कोई भी हिजर का तारा नहीं होता ,यु ही मेरे पहलु मैं चले आते हैं अक्सर,वो दर्द जिन्हे मैने कभी पुकारा नहीं होता .
तेरा उल्फत कभी नाकाम न होना देंगे,तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होना देंगे ,मेरी ज़िंदगी मैं सूरज निकले या न निकले,तेरी ज़िंदगी मैं कभी शाम न होने देंगे .Meri Yaad Shayari
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ ,ना तुम समझ सको कयामत तक,कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है .
जादू है उनकी हर एक बात मैं,याद बहुत आती है दिन और रात मैं ,कल जब देखा था सपना मैने रात मैं,तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं .
जो सफर की शुरुआत करते है,वो ही मंज़िल को पार करते है ,एक बार चलने का होंसला रखो,मुसाफिर का तो रास्ते भी,इंतज़ार करते है .
हमसे खेलती रही दुनिया,ताश के पतों की तरह ,जो जीता उसने भी फेंका ,जो हारा उसने भी फेंका .Meri Yaad Aayegi Shayari
खुदा से क्या मांगू तेरा वास्ते,सदा खुशियां हो तेरे रास्ते ,हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह,खुशबू फूलों का साथ,निभाती है जिस तरह .
दो हिस्सों मैं बंट गए है,मेरे दिल के तमाम अरमान ,कुछ तुझे पाने निकले,तो कुछ मुझे समझाने निकले .
इस दिल मे प्यार था कितना,वो जान लेते तो क्या बात होती ,हमने माँगा था उन्हें खुदा से,वो भी मांग लेते तो क्या बात होती .www.meridileshayari.in
Read More
source https://www.meridileshayari.in/2017/05/meri-yaado-ko-sine-me-daba-rakkha-he.html
No comments:
Post a Comment